Royal Enfield Bear 650: रॉयल एनफील्ड ने अपनी इंटरसेप्टर पर बेस्ड स्क्रैंबलर बाइक Bear 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है । आज ही इस गाडी का टीज़र वीडियो जारी किया गया है। इस गाड़ी की रेट्रो स्टाइलिश लुक लोगों को काफी पसंद आ रही है।
Royal Enfield Bear 650 के फीचर्स
Royal Enfield Bear 650 में इंटरसेप्टर वाला ही 648 cc का ट्विन सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो 46.8 Bhp की पावर एवं 56.6 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है । इस गाड़ी के फ्रंट में 19 इंच जबकि रियर में 17 इंच के स्पोक व्हील देखने को मिलेंगे। वही इसमें ब्लॉक पैटर्न वाला एमआरएफ टायर भी मिलेगा । इस गाड़ी की कर्ब वेट 216 kg है और इसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। यह गाड़ी 184 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जिसमें डुएल चैनल ABS और ब्लूटूथ के साथ TFT स्क्रीन भी मिलता है।
कितनी होगी कीमत
Royal Enfield Bear 650 के कीमत की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कंपनी द्वारा 5 नवंबर को इस गाड़ी की कीमत को अनाउंस किया जाएगा। इस गाडी की डिज़ाइन आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।