Benefit of Tyre Rotation: आपने ऐसा अक्सर देखा होगा की कई लोगों के गाड़ियों की टायर अक्सर बहुत ही जल्दी खराब हो जाती है । वही कई लोगों की गाड़ियां सालों- साल चलने के बाद भी उनके टायर जल्दी खराब नहीं होते । इसका कारण टायर का सही मेंटेनेंस होता है, जिसके कारण टायर की उम्र बढ़ जाती है । चलिए आज हम जानते हैं टायर रोटेशन क्या होता है और टायर रोटेशन से कैसे टायरों की उम्र बढ़ जाती है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

क्या होता है Tyre Rotation?

टायर रोटेशन का मतलब होता है कि टायर को एक निश्चित अंतराल के बाद बदल देना।  जैसे की आगे के टायर को पीछे का टायर के साथ, पीछे के टायर को आगे का टायर के साथ या अगल-बगल के टायर को एक दूसरे के साथ बदल देना।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

कब करना चाहिये Tyre Rotation?

एक निश्चित समय के अंतराल पर टायर का रोटेशन  करना आपकी गाड़ी के लिए फायदेमंद होता है । करीब  5 से 6000 किलोमीटर चलने के बाद या फिर हर 6 महीने के बाद गाड़ी में टायर रोटेशन कर देना चाहिए।  इससे टायर की गुणवत्ता भी बढ़ती है और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह फायदेमंद होता है।

Benefit of Tyre Rotation

टायर रोटेशन के कई फायदे हैं।  इससे टायर की गुणवत्ता बढ़ती है।  टायर की सुरक्षा बढ़ती है। टायर का जीवनकाल बढ़ जाता है।  ईंधन की खपत कम होती है और कार  की गति भी बढ़ती है।

क्या है Tyre Rotation का तरीका ?

टायर रोटेशन के कई तरीके होते हैं।  जिनमें फारवर्ड क्रॉस पैटर्न, रिवर्स क्रॉस पैटर्न, साइड टू साइड पैटर्न एवं फॉरवार्ड एंड रिवर्स पैटर्न शामिल है।

Technique of Tyre Rotation
Technique of Tyre Rotation

Abhishek Raj is Senior Editor of Moto Mobile. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *