Brajesh Automobile : फेस्टिव सीजन का इंतजार तो हर ऑटोमोबाइल डीलरशिप को रहता है, खास करके धनतेरस और दिवाली का । क्योंकि यही वह महीना होता है जिसमें ऑटोमोबाइल डीलरशिप दबा के गाड़ियां बेचता है। हर एक डीलरशिप पर आम दिनों के मुताबिक धनतेरस के सीजन में दो से तीन गुना अधिक गाड़ियां बिक्री होती है। लेकिन बिहार के एक डीलरशिप ने अक्टूबर के महीने में सबसे अधिक गाड़ी सेल करके एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है ।
आनंद महिंद्रा पहले भी दे चुके है पुरस्कार
हम बात कर रहे हैं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अधिकृत ऑटोमोबाइल डीलरशिप ब्रजेश ऑटोमोबाइल की, जो बिहार के पूर्णिया जिले में अवस्थित है । इस डीलरशिप की ब्रांच कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा और सहरसा में भी है। यह डीलरशिप बिक्री में बिहार का सबसे बड़ा डीलरशिप माना जाता है। कुछ साल पहले ब्रजेश ऑटोमोबाइल ने 1 महीने में करीब 851 गाड़ी बेचकर रिकॉर्ड कायम किया था। जिसके बाद कंपनी के प्रबंध निदेशक ब्रजेश मिश्रा को आनंद महिंद्रा ने अपने हाथों से पुरस्कृत किया था।
एकबार फिर Brajesh Automobile ने रचा इतिहास
अब एक बार फिर से ब्रजेश ऑटोमोबाइल में नया इतिहास रच दिया है। अक्टूबर 2024 के महीने में इस डीलरशिप ने 1014 गाड़ी सेल कर दी है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है । एक डीलरशिप के द्वारा एक महीने में इतनी गाड़ियां सेल करना अपने आप में गर्व की बात है । डीलरशिप ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से यह जानकारी साझा की है।