Brand wise car sales in India October 2024: भारतीय कार कंपनियों ने अक्टूबर 2024 के सेल डाटा को रिलीज कर दिया है। हमेशा की तरह इस बार भी गाड़ियों की बिक्री में मारुति सुजुकी ने बाजी मार ली है। हमेशा की तरह मारुती सुजुकी सेलिंग में टॉप वन पर है । आइये जानते है अक्टूबर के महीने में बाकी ब्रांडों का क्या रहा हाल ।
टॉप पर मारुती तो 2nd तो पर रही हुंडई
अक्टूबर 2024 के महीने में 1,59,591 यूनिट्स गाड़ियां बेचकर मारुति सुजुकी नंबर वन पर है। दूसरा स्थान पाया है हुंडई की गाड़ियों ने जिसने अक्टूबर 2024 में 55,568 यूनिट्स गाड़ियां बेची । लिस्ट में तीसरे स्थान पर है महिंद्रा की गाड़ियां जिनकी अक्टूबर 2024 महीने में 54,504 गाड़ियां बिकी हैं। चौथे स्थान पर टाटा की गाड़ियां रही जिनकी कुल 48,133 यूनिट्स सेल हुई। पांचवा स्थान पाया है टोयोटा की गाड़ियों ने जिनकी अक्टूबर 2024 के महीने में कुल 28,138 गाड़ियां सेल हुई है।
टॉप-10 में रही Kia और MG की गाड़ियां
बिक्री में छठा स्थान पाया है किया की गाड़ियों ने जिसकी अक्टूबर महीने में कुल 22,753 गाड़ियां सेल हुई है । 7045 गाड़ियां सेल करके सातवां स्थान पाया है एमजी मोटर्स ने। वही 5546 गाड़ियां सेल करके आठवां स्थान पाया है होंडा की गाड़ियों ने । फॉक्सवैगन ने 4458 गाड़ियां सेल करके नवां स्थान पाया है। वही स्कोडा की ने 4079 गाड़ियां सेल करके 10 वां स्थान पाया है।
ये 4 ब्रांड नहीं बना पायी टॉप-10 में अपनी जगह
इसके अलावा केवल 3870 गाड़ियां सेल करके रेनॉल्ट 11वें एवं 3121 गाड़ियां सेल करके निशान 12वें एवं महज 717 और 424 गाड़ियां सेल करके Citroen और जीप क्रमशः 13 वे और 14वें स्थान पर आया है । अक्टूबर 2024 में कुल 3,97,947 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई है।