Infinix Zero Flip: पिछले कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच फ्लिप फोन का क्रेज काफी बढ़ा है।  सैमसंग के बाद टेक्नो और वीवो जैसी कंपनियों ने भी अपने फ्लिप फोन मार्केट में लॉन्च किए हैं।  अब इसी मार्केट में Infinix अपनी पहली सबसे सस्ती फ्लिप फोन लॉन्च करने जा रहा है। आइये जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से:-

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Infinix Zero Flip की डिस्प्ले

इंफिनिक्स जीरो फ्लिप में अपने सेगमेंट का लार्जेस्ट 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है एवं इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी देखने को मिलता है। मेन स्क्रीन की बात करें तो इस फोन में 6.9 इंच का LTPO फ्लैक्सिबल अमोलेड डिस्पले मिलता है जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Infinix Zero Flip की डिज़ाइन

इस फोन की डिज़ाइन काफी स्टाइलिश है एवं इसका वजन केवल 195 ग्राम है।  वहीं यह फ़ोन केवल 7.64 mm  पतला है। इसके साथ ही कंपनी इस फोन में 4 लाख फोल्ड की ड्यूराबिलिटी का दावा करती है । इस फोन को आप 30 डिग्री से लेकर 150 डिग्री तक किसी भी एंगल में फोल्ड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Infinix Zero Flip की कैमरा और बैटरी

कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन OIS  कैमरा एवं 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलता है।  साथ ही 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।  इसके साथ ही इसमें कई AI  फीचर्स मिलते हैं, जिससे आप अपने फोटोस में से किसी को भी गायब कर सकते हैं, अपने पोट्रेट फोटो को एनहांस कर सकते हैं ।

इंफिनिक्स की नई फ्लिप फोन में अपने सेगमेंट की सबसे लार्जेस्ट 4720 mAh की बैटरी देखने को मिलती है, जो 70 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फ़ोन में पिंक और ब्लैक दो कलर ऑप्शन मिलते है।

प्रोसेसर और साउंड

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर देखने को मिलता है और 8GB की रैम एवं 512GB  की इंटरनल मेमोरी भी मिलती है। म्यूजिक के लिए इस फोन में JBL  का डुएल स्पीकर देखने को भी मिलता है।  इस फोन में ग्राहकों को 2 साल का मेजर अपडेट एवं 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता है।

कितनी होगी कीमत ?

इंफिनिक्स जीरो फ्लिप 24 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लांच होने जा रहा है।  यह भारत का सबसे सस्ता फ्लिप फोन है और इसकी शुरूआती कीमत केवल 449,99 है।

Abhishek Raj is Senior Editor of Moto Mobile. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *