Kawasaki KLX 230 vs Hero Xpulse 200 4V: प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई एडवेंचर बाइक KLX 230 को लांच किया है। यह गाड़ी दिसंबर 2024 से मार्केट में आनी शुरू हो जाएगी और जनवरी 2025 से इसकी डिलीवरी भी शुरू होने की संभावना है। इस गाड़ी की सीधी टक्कर हीरो मोटोकॉर्प की Xpulse 200 4V से होगी। आइये जानते हैं इन दोनों में से कौन सी गाड़ी होगी आपके लिए बेस्ट।
Kawasaki KLX 230
कावासाकी अपने प्रीमियम और स्पोर्ट बाइकों के लिए जाना जाता है। कावासाकी की नई एडवेंचर बाइक KLX230 मे 233 सीसी 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। जो 18.1 PS की अधिकतम पावर एवं 18.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा । इस गाड़ी को स्टील पेरिमीटर फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। जिसमें लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन भी देखने को मिलेगा।
इस गाड़ी के फ्रंट में 37 mm की टेलीस्कोप सस्पेंशन मिलेगी और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा। इस नई डर्ट बाइक में 880 mm की सीट हाइट और 265 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलेगा। KLX 230 की कर्ब वेट 139 किलो होगी । इस गाड़ी को की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है पर सूत्रों की माने तो इस गाड़ी की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रूपये एक्स शोरूम हो सकती है।
Hero Xpulse 200 4V
हीरो एक्सपल्स की बात करें तो इस गाड़ी में 199.6 सीसी का एयर और ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। साथ ही इसमें 4 वाल्व भी देखने को मिलते हैं। यह गाड़ी 19.1 PS की अधिकतम पावर जेनरेट करती है, जो की KLX 230 से 1 PS ज्यादा है। वही यह गाड़ी 17.35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जो कावासाकी से थोड़ी सी कम है।
इस गाड़ी में भी लॉन्ग ट्रैवल टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिलती है और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इस गाड़ी की सीट हाइट 891 mm जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 270 mm है इस गाड़ी की कर्ब वेट भी 161 किलो है। जो कावासाकी केएलएक्स 230 से 22 किलो ज्यादा है। इस गाड़ी की कीमत 1,54,766 रूपये एक्स शोरूम है।
आपको इन दोनों में से कौन सी डर्ट बाइक अधिक पसंद आई हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऑटोमोबाइल से जुड़े अपडेट्स के लिए मोटो मोबाइल के साथ बने रहे।