Hero Xpulse 400: भारतीय बाजार में धीरे-धीरे एडवेंचर बाइक की डिमांड बढ़ रही है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन, केटीएम एडवेंचर 390, येज़्दी रोडस्टर जैसी कई पावरफुल एडवेंचर बाइक भारतीय बाजार में मौजूद है । इसी क्रम में प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो भी अपनी पावरफुल एडवेंचर बाइक Hero Xpulse 400 को बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है ।
Hero Xpulse 400 की डिज़ाइन
Hero Xpulse 400 को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस गाड़ी में टिपिकल एडवेंचर स्टाइल डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसमें चौड़े हेंडलबार भी देखने को मिलेंगे। यह गाड़ी काफी मैसिव लुक के साथ आएगी। वही इसका एग्जास्ट भी ऊपर की और उठा हुआ मिलेगा जैसा Hero Xpulse 200 4V में देखने को मिलता है ।
Hero Xpulse 400 की पावर और टॉर्क
रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक में भी मावेरिक वाली 440 सीसी की एयर एंड ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगी, जो थोड़ी बहुत बदलाव के साथ आएगी । यह गाड़ी 27 PS की पावर एवं 37 Nm की पिक टॉर्क जनरेट करेगी। जिसमें 21 इंच का फ्रंट एवं 17 इंच का रियर स्पोक व्हील देखने को मिलेगा। इस गाड़ी में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगी जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आएगी।
2025 के मध्य तक हो सकती है लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह गाड़ी 2025 के मध्य तक भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है। जिसकी अनुमानित कीमत 2.4 लाख रूपये एक्स शोरूम हो सकती है।