New Karizma XMR 250: हीरो मोटोकॉर्प की करिज्मा हमेशा से ग्राहकों की पसंद रही है।  हालांकि, कुछ सालों पहले करिज्मा का एक अपडेटेड वर्जन ZMR  आया था, जो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया।  इसके बाद हाल में ही हीरो ने करिजमा  को नए अवतार XMR  के तौर पर लॉन्च किया। जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। अब एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प करिजमा  के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रहा है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

New Karizma XMR 250

इस नए करिज्मा xmr  में 250 सीसी का लिक्विड कूल्ड  इंजन मिलेगा, जिससे गाड़ी की पावर और बढ़ जाएगी।  फ्रंट में अब USD फोर्क्स सस्पेंशन  देखने को मिलेंगे। साथ नई स्टाइल और बॉडी वर्क भी मिलेंगे।  इसके अलावा नए इंटीग्रेटेड  विंगलेट भी देखने को मिलेंगे।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

2025 में होगी भारतीय बाजार में लॉन्च

हीरो अपनी इस नई मोटरसाइकिल को EICMA  में शोकेस करेगा। जो 2025 में भारतीय बाजार में आएगा। इस गाड़ी की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।  कंपनी ने इस नए डिजाइन को पेटेंट करवा लिया है।

Abhishek Raj is Senior Editor of Moto Mobile. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *