New Karizma XMR 250: हीरो मोटोकॉर्प की करिज्मा हमेशा से ग्राहकों की पसंद रही है। हालांकि, कुछ सालों पहले करिज्मा का एक अपडेटेड वर्जन ZMR आया था, जो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया। इसके बाद हाल में ही हीरो ने करिजमा को नए अवतार XMR के तौर पर लॉन्च किया। जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। अब एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प करिजमा के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रहा है।
New Karizma XMR 250
इस नए करिज्मा xmr में 250 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जिससे गाड़ी की पावर और बढ़ जाएगी। फ्रंट में अब USD फोर्क्स सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। साथ नई स्टाइल और बॉडी वर्क भी मिलेंगे। इसके अलावा नए इंटीग्रेटेड विंगलेट भी देखने को मिलेंगे।
2025 में होगी भारतीय बाजार में लॉन्च
हीरो अपनी इस नई मोटरसाइकिल को EICMA में शोकेस करेगा। जो 2025 में भारतीय बाजार में आएगा। इस गाड़ी की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कंपनी ने इस नए डिजाइन को पेटेंट करवा लिया है।