Royal Enfield Bear 650 vs BSA Goldstar 650: अभी हाल में ही रॉयल एनफील्ड ने अपनी नयी स्क्रैम्ब्लर बाइक Bear 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। वहीं कुछ दिन पहले रेट्रो बाइक निर्माता कपंनी BSA ने अपनी Goldstar 650 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं डिज़ाइन, फीचर्स, पावर और कीमत के अनुसार कौन सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट।
Royal Enfield Bear 650
रॉयल एनफील्ड की बात करें तो Royal Enfield Bear 650 में 648 सीसी का 2 सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 47.4 एचपी की अधिकतम पावर एवं 56.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और इसका कर्ब वेट 216 Kg है। इस बाइक में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक। 184mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 830mm का सीट हाइट देखने को मिलता है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपए है।
BSA Goldstar 650
BSA की बात करें तो BSA Goldstar 650 में 652 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, जो 45 एचपी की पावर एवं 55 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, जिसकी कर्ब वेट 201 किलोग्राम है। इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक, 150mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 780mm की सीट हाइट मिलती है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत ₹3 लाख रूपये है।
Royal Enfield Bear 650 vs BSA Goldstar 650 Comparison
Royal Enfield Bear 650 में अधिक पावर और दो सिलेंडर की इंजन मिलती है, साथ ही इसकी सर्विस नेटवर्क काफी अच्छी है। वही BSA Goldstar 650 की कीमत रॉयल एनफील्ड Bear 650 से करीब 39 हजार रूपये कम है। आपको दोनों में से कौन सी गाड़ी अधिक पसंद आई, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।