Royal Enfield Classic 350 Bobber: रॉयल एनफील्ड की दमदार गाड़ियां भारतीय ग्राहकों की हमेशा से पसंद रही है। 350 सीसी के सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक और बुलेट किंग मानी जाती है। वहीं 450 सीसी और 650 सीसी के सेगमेंट में भी रॉयल एनफील्ड के कई दमदार और बजट फ्रेंडली गाड़ीयाँ भारतीय बाजार में मौजूद है।
Royal Enfield Classic 350 Bobber हुई स्पॉट
अभी अभी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बोबर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस गाड़ी की लुक क्लासिक के तरह ही है, परन्तु फ्रंट में एक बड़ा विंडस्क्रीन और पीछे से देखने पर इसका डिजाइन काफी बदला हुआ है। इसकी हैंडलबार भी अलग और काफी ऊँची दिख रही है। इसकी साइलेंसर भी अलग दिख रहा है और रियर का मडगार्ड में काफी बदलाव किया गया है। हालांकि इस गाड़ी में मौजूदा J सीरीज वाला 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन देखने को मिलेगा। जो 20.2 Bhp की अधिकतम पावर और 27 किलोमीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है।
लॉन्च को लेकर नहीं हुआ है कोई खुलासा
इस गाड़ी की लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है, ना ही इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा किया गया है। आपको Royal Enfield Classic 350 Bobber की डिज़ाइन कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।