Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42 Bobber: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और जावा 42 बोबर दोनों ही गाड़ियां भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जाती हैं । दोनों ही गाड़ियां स्टाइलिश और रेट्रो लुक में आती है । आइये जानते हैं कीमत, फीचर्स और पावर के हिसाब से दोनों में से कौन सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट।
Royal Enfield Classic 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है । यह गाड़ी 20.2 एचपी की अधिकतम पावर एवं 27 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करती है । इस गाड़ी में फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डुएल चैनल ABS देखने को मिलता है । यह शानदार बाइक 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है, जिसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm एवं कर्ब वेट 195 किलो है। वही इस गाड़ी में 805 mm का सीट हाइट देखने को मिलता है । रॉयल एनफील्ड क्लासिक की शुरुआती कीमत 2.30 लाख रूपये एक्स शोरूम है।
Jawa 42 Bobber
जावा 42 बोबर की बात करें तो इस गाड़ी में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। यह बाइक 29.9 एचपी की अधिकतम पावर एवं 30 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करती है । यह गाड़ी सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और इसमें डुएल चैनल ABS मिलता है। इस गाड़ी में 12.5 लीटर की फ्यूल टैंक मिलती है, जो 155 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है । इस बाइक की कर्ब वेट 185 किलो है। वहीं इसकी सीट हाइट 740 mm है। जावा 42 बोबर की शुरुआती कीमत 2.14 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
पावर और टॉर्क और डिजाइन के मामले में जावा 42 बोबर रॉयल एनफील्ड क्लासिक से ज्यादा अच्छी दिखती है और उसकी कीमत भी क्लासिक से करीब ₹16000 कम है। परंतु रॉयल एनफील्ड की ड्युरेबिलिटी, सर्विस नेटवर्क, रेलायब्लिटी और रीसेल वैल्यू जावा से कहीं अच्छी है । आपको इन दोनों में से कौन सी बाइक सबसे अधिक पसंद है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।