Skoda Kylaq vs Tata Nexon: भारत में कॉन्पैक्ट एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ रही है । अभी-अभी प्रमुख कार निर्माता कंपनी Skoda ने अपनी कॉन्पैक्ट एसयूवी Kylaq को लॉन्च कर दिया है । बेस मॉडल की बात करें तो Skoda Kylaq की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए है। वहीं टाटा नेक्सोंन के बेस मॉडल की कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है। आइये जानते हैं कीमत और पावर अनुसार दोनों में से कौन सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट।
Skoda Kylaq
Skoda Kylaq की बात करें तो इस गाड़ी में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बो चार्ज इंजन देखने को मिलता है। जो 115 एचपी की अधिकतम पावर एवं 178 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है । वही इस गाड़ी में सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक और सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिलती है । डाइमेंशन की बात करें तो यह गाड़ी 3995mm मीटर लंबी, 1783 mm चौड़ी, वहीं इसकी हाईट 1619 mm है। व्हील बेस की बात करें तो स्कोडा की व्हील बेस 2566 mm है।
Tata Nexon
वही अगर हम टाटा नेक्सन की बात करें तो इस गाड़ी में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 120 एचपी की अधिकतम पावर और 170 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा नेक्सोंन में 7 स्पीड DCT, सिक्स स्पीड एमटी, सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं । डाइमेंशन की बात करें तो इस गाड़ी की लंबाई 3995 mm , चौड़ाई 1804 mm वहीं इसकी हाईट 1620 mm है । व्हील बेस की बात करें तो इस गाड़ी का व्हीलबेस 2498 mm है।
टॉर्क है कम पर सर्विस नेटवर्क है अच्छा
कीमत की बात करें तो स्कोडा की कीमत नेक्सोंन से कम है। जबकि नेक्सोंन में स्कोडा से अधिक पावर देखने को मिलता है । वही kylaq की टॉर्क नेक्सोंन से ज्यादा है और व्हीलबेस भी नेक्सोंन से अधिक है। परंतु टाटा की सर्विस नेटवर्क स्कोडा से ज्यादा बैटर है। डिजाइन, पावर, कीमत और सर्विस के अनुसार आपको दोनों में से कौन सी गाड़ी अधिक पसंद आयी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।