Top-10 Best Selling Cars in India October 2024: एक समय था जब भारतीय बाजारों में हैचबैक और सेडान गाड़ियों का बोलबाला था । लेकिन समय के साथ भारतीय ग्राहकों के बीच कॉन्पैक्ट एसयूवी और एमपीवी गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है । अक्टूबर 2024 के महीने में टॉप-10 सेलिंग कारों में कॉन्पैक्ट एसयूवी ने अपनी जगह बनाई है। इनमे से 6 गाड़ियां केवल मारुति सुजुकी की है। वही इस लिस्ट में केवल दो हैचबैक गाड़ियाँ शामिल है बाकी आठ गाड़ियां कंपैक्ट SUV, एमपीवी और बिग साइज SUV है।
Ertiga पहले तो Creta तीसरे स्थान पर
टॉप 10 लिस्ट में पहला स्थान पाया है मारुति सुजुकी अर्टिगा ने, जिसकी अक्टूबर के महीने में कुल 18785 यूनिट गाड़ियां सेल हुई है । दूसरे स्थान पर भी मारुति सुजुकी स्विफ्ट है, जिसकी कुल 17539 यूनिट्स गाड़ियां सेल हुई है। तीसरा स्थान पाया है हुंडई की कॉन्पैक्ट एसयूवी क्रेटा ने, जिसकी अक्टूबर के महीने में 17497 यूनिट्स गाड़ियां सेल हुई है। वहीं चौथे स्थान पर मारुति सुजुकी ब्रेजा आई है, जिसकी 16565 गाड़ियां सेल हुई है। लिस्ट में पांचवा स्थान पाया है मारुति सुजुकी फ्रांक्स ने, जिसकी अक्टूबर के महीने में 16419 यूनिट्स गाड़ियां सेल हुई है।
छठे पर Baleno तो सातवें नंबर पर है Punch
छठे नंबर पर मारुति की हैचबैक बलेनो आई है, जिसकी 16082 यूनिट्स गाड़ियां सेल हुई है। वही सातवें नंबर पर टाटा की कॉन्पैक्ट एसयूवी पंच है, जिसने 15740 यूनिट्स सेल होकर यह स्थान पाया है। आठवें नंबर पर SUV का बाप महिंद्र स्कॉर्पियो है, जिसकी अक्टूबर के महीने में 15677 यूनिट्स गाड़ियां सेल हुई है। टाटा नेक्सों 14759 गाड़ियां सेल करके इस लिस्ट में 9वे स्थान पर है। वही दसवां एवं टॉप टेन लिस्ट में अंतिम स्थान पाया है मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने जिसकी अक्टूबर के महीने में 14083 गाड़ियां सेल हुई है।
अक्टूबर महीने के सेल्स फिगर को देखकर यह तो साफ हो गया है कि अब ग्राहक हैचबैक और सेडान जैसी गाड़ियों के बदले कंपैक्ट SUV जैसी गाड़ियों को अधिक पसंद कर रहे हैं ।