Top 10 EV Car Brand sales in October 2024: अक्टूबर महीने में दुर्गा पूजा, धनतेरस और दीवाली जैसे पर्व शामिल थे। इसलिए यह महीना ऑटोमोबाइल के लिए काफी मजेदार साबित हुआ। अक्टूबर के महीने में इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने भी काफी धूम मचाए है। आइये जानते हैं किस कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारतीय ग्राहकों ने खूब पसंद किया है ।
टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने मारी बाजी
अक्टूबर 2024 में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियां टाटा कंपनी ने बेचीं है। टाटा की कुल 6125 गाड़ियां अक्टूबर के महीने में बिक्री हुई है । दूसरा स्थान एमजी की गाड़ियों को मिला है जिसकी कुल 2509 यूनिट्स सेल हुई है। इस लिस्ट में तीसरा जगह महिंद्रा की गाड़ियों को मिला है, जिसकी अक्टूबर महीने में कुल 902 यूनिट सेल हुई है। वहीं चौथे स्थान पर BYD ने कब्जा जमाया है। जिसकी अक्टूबर महीने में कुल 361 गाड़ियां सेल हुई है। पांचवा स्थान पाया है Citroen कंपनी ने जिसने अक्टूबर के महीने में कुल 254 इलेक्ट्रिक गाड़ियां सेल की है।
अंतिम पायदान पर रही Volvo की गाड़ियाँ
छठे स्थान पर मर्सिडीज़ बेंज की गाड़ियां रही हैं, जिसकी कुल 146 यूनिट सेल हुई। सातवां स्थान मिला है बीएमडब्ल्यू को जिसकी कुल 139 गाड़ियां सेल हुई। आठवें नंबर पर है kia की गाड़ियां जिसकी कुल 35 इलेक्ट्रिक गाड़ियां सेल हुई। वहीं हुंडई ने नौवां स्थान पाते हुए 33 गाड़ियां सेल की। अंतिम और दशवें स्थान पर आयी है वोल्वो की गाड़ियां, जिसकी कुल 15 यूनिट अक्टूबर 2024 के महीने में सेल हुई है। इस अक्टूबर में कूल 10,519 इलेक्ट्रिक गाड़ियां सेल हुई है।