Useful Gadgets for Pooja: आजकल का यह जमाना गैजेट्स का जमाना है । आजकल लोगों की हर जरूरत के हिसाब से मार्केट में गैजेट्स मौजूद है, जो आपके काम को आसान भी बनाते हैं और आपका समय भी बचाते हैं। आज हम आपको पूजा में उपयोग होने वाले दो ऐसे गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी पूजा और आरती काफी आसान हो जाएगी।
Automatic Aarti Machine
अगर आप बड़े फैमिली में रहते हैं तो पूजा करना काफी अच्छा लगता है। क्योंकि सभी परिवार के लोग एक साथ मिलकर पूजा करते हैं और आरती के दौरान घंटी, संख, मृदंग बजाते हैं। लेकिन जब आप अकेले होते हैं तो आरती के दौरान इन सभी चीजों को एक साथ बजाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए ऑटोमेटिक आरती मशीन खरीद सकते हैं, जो आरती के दौरान एक साथ घंटी, घंटा और मृदंग बजाता है । बस इसे पावर में प्लग आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी स्पीड को भी कम और ज्यादा कर सकते हैं।
Wooden Mala Counter
अगर आप भी मंत्रोच्चार के शौकीन है और माला जाप के द्वारा गिन कर मंत्र का जाप करते हैं। तो ये गैजेट आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है । क्योंकि गिनती के दौरान अक्सर लोग गिनती भूल जाया करते हैं। ऐसे में वुडन माला काउंटर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है । इस गैजेट में एक छोटी सी स्क्रीन लगी हुई है, जिसमें मंत्र जाप करते समय काउंटिंग इसमें दिखाई पड़ती है , जिससे आप आसानी से गिनती के अनुसार मंत्रोच्चार कर सकते हैं।
ये दोनों गैजेट्स आसानी से आपको की भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिल जाएगी। जहाँ से आप इसे खरीद सकते हैं।